
उदाकिशुनगंज । प्रखंड के ग्राम पंचायत मधुबन स्थित खेल मैदान में बुधवार को
एम0 पी0एल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 खेल का उद्घाटन ग्राम पंचायत के समिति दिलिप मंडल, आयोजित कर्ता श्रावण जोशी सहित अन्य लोगों ने विधिवत फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच मधुबन दिलीप मंडल पंचायत समिति सदस्य मधुबन, भवानीपुर टीम और भद्दी पंचायत के बीच खेला गया। भद्दी पंचायत क्रिकेट टीम के कप्तानरुपेश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भद्दी पंचायत टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर में तमाम 10 विकेट गमा कर 96 रन का विशाल कहा जाए तो कोई स्कोर खास नहीं है। भद्दी पंचायत जिला सहरसा के अंतर्गत भवानीपुर जिला पुर्णिया टीम के खिलाड़ियों ने स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.2 ओवर में दो विकेट गमा कर 97 रन बनाकर जीत हासिल किया। मेन ऑफ द मैच नीतीश कुमार पाठक भवानीपुर टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार पाठक को दिया गया। निर्णायक के रुप में प्रमोद कुमार और कुमोद कुमार थे। मैच निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार कर रहे थे। स्कोरर की भूमिका में जितेन्द्र कुमार और सुमित कुमार कर रहे थे। क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सफल बनाने में राज कुमार , राहुल कुमार,अनोज कुमार , निर्माल कुमार थे। इस मौके पर पंचायत के जन प्रतिनिधि सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।
