
जिला खनन टीम द्वारा नौबतपुर एवं दानापुर थाना अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाकर की गई छापेमारी, चार ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जप्त

जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर रविवार दिनांक-14 दिसंबर को सुबह 5 बजे से जिला खनन टीम द्वारा नौबतपुर एवं दानापुर थाना अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाकर छापेमारी की गई, जिसमें जांच के क्रम में नौबतपुर थाना अंतर्गत 2 ट्रैक्टर तथा दानापुर थानांतर्गत 2 ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू खनन कर बिक्री करते पाया गया। जिसके आलोक में चारों ट्रैक्टरों को ट्रॉली सहित जप्त करते हुए संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध दोनो संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। चारों ट्रैक्टर्स पर बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019, यथा संशोधित 2024 के तहत कुल 4.5 लाख रुपए दंड अधिरोपित किए गए है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त पाए गए लोगों के विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जिला में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाएं। विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई करें। समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन तथा हाई-टेक बोट का प्रयोग करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें। ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को निदेश दिया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से सार्थक कार्रवाई करें। ज़िलाधिकारी ने कहा कि बालू माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया, मद्य निषेध के संगठित गिरोहों एवं गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों तथा अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सीसीए सहित विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का अनुसरण किया जाता है।
