पैंसठ ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत शुक्रवार 20:15 बजे में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-उदाकिशुनगंज वार्ड 15 निवासी रवि प्रकाश गुप्ता पिता-उमेश प्रसाद गुप्ता अपने घर के आगे बाड़ी में कोरेक्स एवं अन्य नशीले पदार्थ का बिक्री चोरी-छिपे अपने साथी धर्मदेव चौरसिया के साथ कर रहे है। उक्त सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम गठित कर ग्राम-उदाकिशुनगंज वार्ड 15 निवासी रवि प्रकाश गुप्ता पिता – उमेश प्रसाद गुप्ता अपने घर के आगे जैसे ही पहुँचा तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर बाड़ी
से निकल कर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में रवि प्रकाश गुप्ता के घर के आगे बाड़ी एवं केला के पेड़ के पास छुपाकर रखा हुआ स्मैक जैसा मादक पदार्थ, नगद रूपया, पैकिंग मशीन एवं मोबाईल बरामद किया गया है। जहां वजन करने पर पैंसठ ग्राम स्मैक जिसका अनुमति कीमत पच्चीस हजार चार सौ रूपया बताया गया। मादक पदार्थ का क्रय-विक्रय करने के आरोप में रवि प्रकाश गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष पिता – उमेश प्रसाद गुप्ता, सा०-उदाकिशुनगंज वार्ड 15 एवं धर्मदेव चौरसिया उम्र करीब 40 वर्ष पिता- राजाराम चौरसिया, सा०-उदाकिशुनगंज वार्ड 4, दोनों थाना- उदाकिशुनगंज, जिला – मधेपुरा के विरूद्ध उदाकिशुनगंज थाना काण्ड सं. -399/2025, दिनांक-21.11.2025, धारा – 8 (सी) / 21 (बी) एन डी पी एस एक्ट दर्ज कर उक्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। काण्ड का अनुसंधान जारी है। वहीं रवि प्रकाश गुप्ता के विरूद्ध पूर्व में उदाकिशुनगंज थाना काण्ड सं. 346 / 2022. दिनांक- 15.10.2022, धारा-8 (सी) / 21 (ए) एन डी पी एस एक्ट दर्ज है। छापामारी दल में पु०नि०- सह – थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पु०अ०नि० गौरव कुमार, पु०अ०नि० अजीत कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!