बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को गोली मार कर किया घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा और हरैली गांव के बीच स्थित कसाहा बहियार के घाट एनएच-106 पर
रविवार की शाम 4:30 बजे के करीब बदमाश ने बदमाश के सीएसपी को गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल सीएसपी लीडर वार्ड नंबर-05, आनंदपुरा निवासी अशोक ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र भवेश ठाकुर अपनी बाइक से उदाकिशुनगंज बाजार लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर पीछे से उन पर गोली चला दी। उनके कमर में गोली लगी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए भवेष ठाकुर अपनी बाइक से मालदीव के त्रिपालीय अस्पताल में। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दुकानदारों ने अपनी स्थिति मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में देखी। बताया गया कि भावेश ठाकुर उदा चौक पर एलीज़ का सीएसपी संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि वे बैंक एसोसिएटेड वर्क से उदाकिशुनगंज आये थे। वहीं घटना की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों से पूछताछ और जांच शुरू कर दी गई है। अपराधी की तलाश जारी है। यहां पर अनैल ने घटना के पीछे भूमि विवाद का कारण बताया है। के अनुसार भवेश ठाकुर ने एक पूर्व उडा चौक स्थित एक विधवा महिला से तीन कट्ठा जमीन खरीदकर को चार साल के लिए नियुक्त किया था, जिसके बाद से ही उन्हें कुछ लोग धमकियाँ मिल रहे थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले को चयन से लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!