महुआ (वैशाली)। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले गोलू यादव और उसके दो–तीन साथियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजपूत समाज और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक, अभद्र और विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण ने स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
करणी सेना ने इन टिप्पणियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए महुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का कहना है कि सोशल मीडिया पर जाति-विशेष और राजनीतिक दल के खिलाफ गाली-गलौज करना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि समाज की संस्कृति, विरासत और मानवीय मर्यादाओं के खिलाफ भी है।
करणी सेना ने महुआ थाना पुलिस से माँग की है कि आरोपी गोलू यादव और उसके साथियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए, तथा ऐसे “शड्यंत्रकारी और समाज को बांटने वाले” व्यक्तियों को बिना विलंब गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए, ताकि समाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक विरासत बनी रहे।
संगठन ने सरकार और जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ करने की दुस्साहस कोई न कर सके।
स्थानीय पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
