
वन स्टॉप सेंटर के सार्थक प्रयास से 8 वर्ष से बिछड़ी माता को उसकी बेटी से मिलवाया0
महिला एवं बाल विकास विभाग पूर्णिया से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 23/10/25 को 8 वर्ष से भटकी हुई महिला जो की मंदबुद्धि की है जो भटक कर उडुपी कर्नाटक पहुंच गई। जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया गया। अल्पआवास के उपरांत उसे स्टेट होम उडुपी भेजा गया जहां परामर्श प्रक्रिया के दौरान महिला ने अपने गांव का नाम सन सहिदा भवानीपुर का जिक्र किया गया। इसके उपरांत महिला रक्षक एवं केंद्र प्रशासक उडुपी कर्नाटक के द्वारा गूगल से जिले का नाम एवं नंबर प्राप्त कर वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया से संपर्क किया इसके बाद वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया के पहल से उसके घर एवं परिवार का पता किया गया। इसके उपरांत दिनांक 23/10/25 को महिला रक्षक एवं पुलिस संरक्षण उडुपी कर्नाटक के द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया पहुंचाया गया। जहां से पीड़िता को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। सार्थक प्रयास से 8 वर्ष से बिछड़ी माता को उसकी बेटी से मिलवाया गया।