मुल्किया पंचायत में हाईमास्ट लाइटें बेकार:कई बार की शिकायत, अब तक नहीं हुई कार्रवाई।
पुर्णिया जिले क्षेत्र के बी0 कोठी मुल्किया वार्डों नंबर 02
कृष्ण मंदिर स्थित बरसों से खासकर उन वार्डों में लाइटों की स्थिति बहुत खराब है जिस वार्ड में बड़े पैमाने पर ऐसे वार्डों में इक्के दुक्के बल्ब ही जल रहे हैं. शहर के विभिन्न वार्डों में लाइट की वर्तमान स्थिति पर नराज ग्रामीणों में आक्रोशित मुल्किया बस्ती में कृष्णा मंदिर आज तक कोई झांकने तक नहीं पहुंचे तो हमलोग वोट बहिष्कार क्यों नहीं। आज दीपावली एवं छट पर्व दिनों जेसै नहीं हुआ जग मग मुल्किया क्षेत्र के वार्डों में लाइट की स्थिति
लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया हाइमास्ट लाइट एक साल से खराब पड़ा है। इसके कारण शाम होते ही चोरी, दूर घटनाएं आदि जैसी पर सवाल है तो वह बदतर स्थिति में है ऐसा इसलिए क्योंकि वार्डों में नई लाईट लगाना तो दूर मरम्मत का काम भी ठीक से नहीं चल रहा है जिसके कारण अधिकांश वार्डों में लगाये गये बड़ी संख्या में एलईडी बल्ब या गायब हैं या खराब हो चुके हैं जबकि पिछले पांच वर्षों में मुखिया द्वारा हर वार्ड में एलईडी लाइट लगाने का जो टारगेट रखा गया था, उसमें से आधी लाइटें ही लगाई गईं. यानी पूर्णियां बी0 कोठी मुल्किया क्षेत्र की 02 वार्ड में जितनी लाइट लगायी जानी थी, उनमें से आधी लाइट ही लगायी गयी और जो आधी लाइटें लगीं उनमें से भी बड़ी संख्या में लाइट खराब हो चुकी है. हाल यह है कि कुछ वार्डों में मरम्मत हुई तो कुछ वार्ड में गबन का आरोप लगाया कि उनके वार्डों में जान बूझ कर लाइटों की मरम्मत नहीं करायी गयी जिसके कारण ऐसे वार्डों में जहां-तहां इक्के-दुक्के एलईडी बल्ब ही जलते नजर आते हैं. नगर परिषद द्वारा अगर पिछले सालों में लगाया गयी लाइटों का सर्वे कराया जाये तो बड़ी संख्या में वार्डों से लाइट गायब मिलेंगे। पिछले साल में पुर्णियां बी0 कोठी मुल्किया क्षेत्र में कितनी लाइट लगायी गयी और कितनी बिजली के पोलों पर मौजूद है, इसका कोई सर्वे नहीं हुआ है और न ही वार्डों से गायब लाइटों का कोई लेखा-जोखा है। लगायी गयी लाइट कहां गयी, यह बताने वाला कोई नहीं है. पिछली बोर्ड की बैठक में भी बी0 कोठी मुलिकया के वार्डों में खराब लाइट को लेकर जोरदार चर्चा हुई जिसमें ग्रामीणों आदि मौजूद थे।
यह बताया गया की विभाग की लापरवाही है
कुन्दन कुमार, महेन्द्र दास, इम्तियाज, डॉ पप्पू, रुपम देवी, सुबोध, सुमित्रा देवी,