
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत द्वारा संयुक्त रूप से जिला परिषद अतिथिगृह पूर्णिया, सर्किट हाउस, पूर्णिया कॉलेज, जिला स्कूल, कोऑपरेटिव बैंक, व्यय कोषांग एवं ईवीएम वेयर हाउस तथा जिला नियंत्रण कक्ष के अद्मतन कार्यो का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।