
वरदान न्यूज मधेपुरा
बिहार विधानसभा मद्देनजर रखते हुए आम निर्वाचन-2025 के तहत निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से रविवार को व्यय प्रेक्षक श्री राम विश्वनोई, आई.आर.एस., ने सोशल मीडिया उप कोषांग का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दी। उन्होंने सोशल मीडिया उप कोषांग में चल रहे कार्य पर संतोष जाहिर किया। सोशल मीडिया उप कोषांग द्वारा लगभग 70 सोशल मीडिया चैनलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है फर्जी खबरें ऐसी खबरें या कहानियां होती हैं जो जानबूझकर पाठकों को गलत जानकारी देने या धोखा देने के लिए बनाई जाती हैं। फर्जी खबरें अक्सर विचारों को प्रभावित करने या राजनीतिक उद्देश्यों के संभावित दुरुपयोग को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। फर्जी प्रचार, डीपफेक वीडियो और भ्रामक खबरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं से संदिग्ध सामग्री की सूचना देने की अपील की गई है।