संवाददाता । मधेपुरा

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस केंद्र, सिंहेश्वर में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों में अनुशासन बनाये रखने हेतु परेड का आयोजन कराया गया। परेड में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखने हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। ताकि क्षेत्र में प्रभावकारी गश्ती की जा सके। परेड के दौरान कहा गया कि विधानसभा चुनाव एवं भूमि संबंधी विवाद के समाधान को ले समन नोटिस का तमिला कराने के साथ- साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सक्रिय असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखनी है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों से कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में यदि सूचना मिले तो सीधे थाना को सूचित करें। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर लगातार पुलिस गश्ती की जा रही है। इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों से क्षेत्र की जानकारी हासिल की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आगामी पर्व त्योहार व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की बात कही।