विजयादशमी के पावन अवसर पर भारतीय अस्पताल संघ की ओर से सभी अस्पतालों, अस्पताल के कर्मियों, ग्रामीण RMP डॉक्टर, गणमान्य प्रसिद्ध चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि —
“विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजय और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। इस पावन पर्व पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सेवा, समर्पण और मानवता के मार्ग पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाएँगे।”
संघ की ओर से आशा व्यक्त की गई है कि मां दुर्गा एवं भगवान श्रीराम की कृपा सभी अस्पताल संस्थानों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त कर्मियों पर बनी रहे और उनके कार्य क्षेत्र, परिवार तथा जीवन में सुख-समृद्धि व स्वास्थ्य का संचार हो।