आगरा :
आगरा का रहने वाला गंगाधर मिश्रा आजकल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नकली सर्टिफिकेट रैकेट चलाने को लेकर चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, यह युवक न केवल भारत में बल्कि नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी देशों में भी अपना जाल फैला चुका है।
सूत्रों के अनुसार, गंगाधर मिश्रा द्वारा बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्र शिक्षा, प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी-अर्द्धसरकारी संस्थानों के नाम पर तैयार कर भोले-भाले युवाओं को सपनों का झांसा दिया जाता है। आरोप है कि उसके नेटवर्क से जुड़े लोग ऊंची रकम लेकर नकली सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह युवक किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपनी वेबसाइट पर डालकर लोगों को गुमराह करता है। भोले-भाले लोग यह मानकर उसके संपर्क में आ जाते हैं कि वेबसाइट असली है, लेकिन बाद में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गंगाधर मिश्रा को इस पूरे जाली सर्टिफिकेट कारोबार का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। वह सफेदपोश की तरह सामने आता है लेकिन असल में लोगों को फर्जी दस्तावेज देकर धोखा देने में माहिर है।
कई पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पहले भी प्रशासन और साइबर सेल में इसकी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ितों ने मांग की है कि इस युवक के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि और लोग इसके शिकार न बन सकें।
ignosb.in
इसकी जनकारी 8696273348 से प्राप्त हुई है इस व्यक्ति द्वारा के मुझे सूचना दी गई