धनबाद शहर में गली चौक-चौराहों में कुत्तों का कहर तो है कि अब पार्क में भी आवारा कुत्ते प्रवेश कर लोगों को दौड़ा रहे हैं। भय से लोग जॉगिंग नहीं कर पा रहे हैं। गोल्फ मैदान के नगर निगम पार्क में इन दिनों आवारा कुत्तों का दल लोगों पर हमला कर रहे हैं।
स्थिति यह हो रही है कि लोग डर से जाना कम कर रहे हैं। पार्क में जाने के लिए एकल दरवाजा है, इसके लिए एंट्री लेने पड़ती है, लेकिन किसी तरह कुत्तों का दल भी यहां प्रवेश कर रहा है।
हीरापुर निवासी कंचन डे बताते हैं कि रोजाना कुत्तों का दल पार्क में घुस जा रहा है, इससे काफी परेशानी हो रही है। अंजली देवी करती हैं कि कभी कभी कुत्ते हमला कर देते हैं, ऐसे में डर रहता है कि काट न ले। शहर में तो हर दिन लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शहर में हर दिन 100 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए एसएनएमएमसीएच के एंटी रेबीज केंद्र में पहुंच रहे हैं। केंद्र के आंकड़ों की मानें को इसमें 70 प्रतिशत लगभग नए केस होते हैं, जबकि 30 प्रतिशत पुराने केस होते हैं। कुत्ता काटे जाने पर एक मरीज को तीन बार वैक्सीन का डोज लेना पड़ता है।
शहर के हर गली चौक चौराहा पर कुत्तों का दल घूम रहा है। स्टील गेट, हीरापुर, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, पुराना बाजार का इलाका इन दोनों सबसे ज्यादा कुत्तों की आतंक से परेशान है। इन्हीं जगहों से सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों से सियार के काटने के मामले ज्यादा आ रहे हैं।
इधर, नगर निगम का दावा का है कि शहर में 10 हजार कुत्तों का अब तक नसबंदी कराया गया है। इस पर डेढ़ करोड़ खर्च हो चुके हैं। लेकिन हकीकत है कि निगम के दावे के उलट हर जगह कुत्ते दिख रहे हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार लगभग डेढ़ लाख कुत्ते शहर में हैं।