
धरहरा, 15 अगस्त। अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी सुरेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, धरहरा में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुजीत कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
स्कूल की प्राचार्या अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित समारोह में उन्होंने सभी बच्चों से देश के प्रति प्रेम, अनुशासन और कर्तव्य निभाने की अपील की। साथ ही, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी के महान पर्व को मनाया।