
शिवहर, 15 अगस्त 2025 —
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवहर की वर्तमान सांसद लवली आनंद ने अपने संसदीय क्षेत्र की गरीब और वंचित जनता सहित पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे देशभक्ति, एकता और जनसेवा के संकल्प को दोहराने का दिन है।
सांसद लवली आनंद ने अपने संदेश में कहा—
“शिवहर की मेहनतकश और जनता मालिक मेरे दिल के बेहद करीब है। इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं देश के हर नागरिक, खासकर उन परिवारों के लिए दुआ करती हूं जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने हौसले को बनाए रखते हैं। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं, जहां किसी को भूखा न सोना पड़े, और हर व्यक्ति को शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।”
उन्होंने यह भी कहा कि देश की आज़ादी को बनाए रखने और मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए।
सांसद की अपील के मुख्य बिंदु
गरीब और वंचितों की सेवा — विकास योजनाओं में सबसे पहले कमजोर तबकों को प्राथमिकता दी जाए।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान — हर बच्चे को शिक्षा और हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले।
एकता और भाईचारा — धर्म, जाति और भाषा के भेदभाव से ऊपर उठकर देशहित में काम करें।
सांसद लवली आनंद ने अंत में कहा—
“आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम एकजुट होकर यह संकल्प लें कि न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे, बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की भी रक्षा करेंगे। यही सच्ची देशभक्ति है।”
जय हिंद! वंदे मातरम्!