शिवहर विधायक चेतन आनंद को बंधक बनाने की बात गलत|

सूत्र से पता चला चेतन आनंद मरीज को देखने के लिए पटना एम्स गए थे लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड और एम्स के गार्ड के बीच कुछ नोक झोंक हुई वजह था की आप विधायक जी के साथ अंदर नहीं जाएंगे क्योंकि आपके साथ हथियार हैं इस पर विधायक जी के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हम विधायक जी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से साथ जाना चाहते हैं लेकिन एम्स के गार्ड द्वारा उन्हें रोक दिया गया इसी बीच गार्ड और सुरक्षा गार्ड के बीच नौकझौक हुऐ विधायक चेतन आनंद ने दोनों पक्ष का बीच बचाव किया

MLA Chetan Anand & Wife Dr. Ayushi Singh

अब मीडिया में एक बात चल रही है की विधायक चेतन आनंद को आधे घंटे तक बंधक बनाया गया इस बातों का कोई औचित्य नहीं मिल रहा है | एम्स के प्रबंधक द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई | ना ही किसी गार्ड के द्वारा इस बात को बताया गया आखिरकार मीडिया में इस तरह की गलत खबर चला कौन रहा है इसके पीछे का षड्यंत्र क्या है इस खबर के पीछे का एक सच्चाई जानिए | वास्तविकता यह है विधायक चेतन आनंद एक डॉक्टर के पति हैं और एक डॉक्टर के दामाद भी हैं क्या उनको किसी डॉक्टर से बातचीत करने कि समझ नहीं है या डॉक्टर के परिवार से वह ताल्लूक नहीं करते हैं सच्चाई यह है की पूर्व सांसद आनंद मोहन जी के जेल से निकले के बाद विपक्षी को पेट में दर्द होती है और बड़े पुत्र कि राजनीतिक छवि खराब करने की साजिश कर रही है वास्तविकता यह है चेतन आनंद डॉक्टर साहब के दामाद डॉक्टर साहिबा के पति हैं आप दंग हो गए सुनकर आपको लगा कहीं इस घटना को मनीष कश्यप की घटना से जोड़कर उनकी पृष्ठभूमि को खराब कर दिया जाएगा नहीं आप इस भूल में मत रहिए चेतन आनंद का पारिवारिक पृष्ठभूमि डॉक्टर से कई संबंधों से पुष्टि भी करता है इसीलिए जूनियर डॉक्टर और चेतन आनंद के बीच जो मारपीट की घटना बताई जा रहा है वह और बंधक बनाने की बात जो की जा रही है वह गलत है |
सूत्र कुछ मरीज के परिजनों से सच्चाई पता चला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!