चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

रेल यात्रा के दौरान कई बार ऐसे अनुभव होते हैं, जो जीवनभर याद रहते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया पटना-दुमका एक्सप्रेस में उस समय हुआ, जब चलती ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। यह घटना जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और साथी यात्रियों की मदद से ट्रेन के जनरल कोच में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

जानकारी के मुताबिक, जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत अंतर्गत महमदपुर फरदा गांव की रहने वाली चंदा देवी अपने परिजनों के साथ पटना से जमालपुर आ रही थीं। जैसे ही ट्रेन जमालपुर स्टेशन के नजदीक पहुंची, चंदा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। हालात बिगड़ते देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कोच में मौजूद महिलाओं ने साहस दिखाया और प्रसव में सहयोग किया।

इस दौरान यात्रियों ने तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। खबर मिलते ही जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने मेडिकल टीम को सतर्क किया। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही वहां मौजूद महिला रेलवे पुलिसकर्मियों ने ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत तत्परता दिखाते हुए चंदा देवी को प्लेटफॉर्म पर लाकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने महिला और नवजात की जांच की और दोनों की स्थिति को सामान्य बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!