अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इसने 19.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। कुछ दिनों तक तो इसने अपने अच्छे कलेक्शन को बरकरार रखा फिर धीरे-धीरे कमाई में गिरावट आने लगी। इस स्थिति के बावजूद भी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल हो सकती है। जानिए, आठवें दिन में आकर इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है।
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘रेड 2’ ने आठवें दिन लगभग 3.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सातवें दिन के कलेक्शन के हिसाब से इस कमाई में गिरावट दिख रही है। हो सकता है कि फिल्म इस वीकएंड पर अपना कलेक्शन बढ़ा ले।
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 94.11 करोड़ रुपये हो चुका है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अजय देवगन की फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। यह फिल्म अपने बजट से अधिक कमाई तो कर ही चुकी है, बस 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर है।
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है। इसको कोई दूसरी फिल्म टक्कर नहीं दे सकी है। इस समय थिएटर में संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ भी मौजूद है लेकिन इसका कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया है। वहीं साउथ की दो फिल्में ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ जरूर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही हैं लेकिन उनकी ऑडियंस अलग है। इन बातों का फायदा ‘रेड 2’ को मिल रहा है।