मेटा गाला फैशन इवेंट को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस समारोह में किंग खान ने पहली बार शिरकत की और अपने कमाल के लुक से हर किसी का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर उनके मेट गाला (Met Gala 2025) लुक की लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इस बीच शाह (रुख Shah Rukh Khan) की अजीज दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने भी उनका लुक रीक्रिएट किया है। जिसकी झलक आपको अभिनेत्री की तरफ से शेयर की गईं लेटेस्ट फोटोज में देखने को मिलेगी। आइए एक नजर काजोल के इस पोस्ट पर डालते हैं।
हिंदी सिनेमा की सबसे सफल ऑन स्क्रीन जोड़ी में काजोल और शाह रुख खान का नाम शामिल रहता है। रील लाइफ के अलावा असल जिंदगी में ये दोनों एक दूसरे के पक्के दोस्त माने जाते हैं। ऐसे में अब जब शाह रुख खान पहली बार मेटा गाला पहुंचे हैं और वहां उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है, तो काजोल की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आने तो बनती है।
काजोल ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें काजोल ने किंग खान की स्टाइल में अपना लुक तैयार किया है। इसके अलावा उनके मेट गाला लुक की फोटो को भी शामिल रखा है। पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा है- हम्म इन फोटोज में अंतर को तलाशें
शाह रुख खान और काजोल की इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और वे इन फोटोज पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर दोनों के लिए किंग और क्वीन लिखा है। इस तरह से तमाम प्रशंसक काजोल की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं।