नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO

पटना में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बेहतर कार्यान्वयन के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने 422 प्रखंडों को नए वाहन दिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया। प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए लाभार्थियों को भी आवास मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 1266842 लाभार्थियों को लक्षित किया गया है। इन सभी अधिकारियों को कहा गया कि वह विकास के कामों में लग जाएं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नई ऊर्जा के साथ बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी फील्ड जाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बिहार के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने ने अधिकारियों को सचेत भी किया कि अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को सचेत किया है कि आपके खिलाफ अगर शिकायत मिलेगी और जांच होगी और जहां सही पाया गया तो कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!