झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के इंडियन आॅयल के डिपो के परिसर में आग लग गई है।
तेज हवाओं के कारण ये आग तेजी से फैल रही है। इस आग की चपेट में आने से कोंकरीबांक पंचायत के मुखिया बदलाडीह गांव निवासी सरस्वती मूर्मू, अनिता टुडू व रानी मरांडी का घर जलकर राख हो गया है।
एक मंदिर भी आग की चपेट में आ गया। दमकल की कई गाड़ियां और आइओसीएल की टीम आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि आग लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तेज हवा और गर्मी के कारण आग को काबू करने में काफी परेशानी हो रही है।
आग की लपटों को देखते हुए पास के दो गांव बदलाडीह और संताली को खाली करा दिया गया है। आग इतनी भयानक है कि कई किमी दूर आसमान सिर्फ काला धुआं दिखाई दे रहा है।
आसमान में काले बादल छा गए हैं। ये धुआं देवघर शहर में भी पूरी तरह से फैल चुका है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंडियन आॅयल की पार्किंग में उगे सूखे हुए घास में आग लग गई।
देखते ही देखते आग आसपास के क्षेत्र में फैल गई। दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।
खतरा ये है कि अगर वहां रखे तेल के बड़े-बड़े टैंक में आग लग गई तो ब्लास्ट होने से कुछ भी हो सकता है। इसकी चपेट में आसपास के कई गांव के आने का खतरा है।
खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की टीम भी लगातार नजर रखे हुए हैं। लोगों को इस इलाके से दूर रहने का निर्देश दिया जा रहा है।