इथेनॉल से भरे टैंकर में लगी भयंकर आग, मची अफरातफरी

बेगूसराय में इथेनॉल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। आग लगते देख आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन को दी। सूचना मिलते ही चार पांच अग्निशमन वाहन वहां पहुंच गई और आग बुझाने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया एन एच 28 पर की है। आग बुझाने के लिए दमकल सहित स्थानीय लोग जुटे।


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर जा रहा था। अचानक इंजन में आग लग गई। लपटें तेज होते ही चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर थाना भाग गया। ग्रामीणों ने भी घटना की जानकारी बछवाड़ा थाना और दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण उसे बुझाने में दिक्कत हो रही थी।

आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसे देखकर प्रशासन ने तेघड़ा, बेगूसराय और बरौनी से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया। एनएच 28 पर दोनों ओर से आ रहे वाहनों को रोक दिया गया। करीब आधा दर्जन दमकल वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग सिर्फ इंजन तक ही सीमित रही। अगर यह टैंकर तक पहुंच जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद आसपास के गांवों के लोग घर खाली कर सड़क पर आ गए। लोगों ने अपने घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर निकाल दिए थे।

आरा से इथेनॉल लेकर बरौनी रिफाइनरी जा रहा था टैंकर 
आग लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। टैंकर चालक नीतीश कुमार ने बताया कि वह आरा से इथेनॉल लेकर बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे। अचानक ब्रेक लगाने पर इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हालात बिगड़ते देख वाहन छोड़कर गाड़ी से उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!