आरा(भोजपुर)आनंद हॉस्पिटल जज कोठी मोड़ आरा के प्रांगण में बिहार ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह अध्यक्षता जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टर के एन सिन्हा ने किया। इस दौरान मंच संचालन करते हुए ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जे एन उपाध्याय ने कहा कि होली आपस में प्रेम, भाईचारे का त्यौहार है। जब अष्ट सिद्धि नौ निधि जब संयुक्त रूप से आत्मसात होने लगे, प्रकृति जब तूफान पर हो, शिव और कृष्ण का जब हृदय मिलन हो, बांसुरी और डमरू से जब एक ही धुन निकले, उस क्षण को होली कहते हैं। होली मिलन समारोह का उद्घाटन के उपरांत डॉक्टर के एन सिन्हा ने कहा कि रंगों की होली आपसी मित्रता, भाईचारे, एकता के ऊर्जा का उमंग का नई उत्साह के जीवन का प्रतीक है ।आज हम सभी मतभेद वैभव दुश्मनी को भूलाकर एक नए जीवन के शुरुआत करते हुए आपस में गले मिलते हैं। इस समारोह में उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर समां को बंद दिया । ग्रामीण चिकित्सकों ने बिरज में होली खेले नंदलाल बिरज में होली खेले …..जैसे अनेकों होली गीत गाकर के मंत्र मुग्ध किया। इस मौके पर डॉक्टर मृत्युंजय ठाकु ,कमल कुमार ,डॉक्टर टोनी शर्मा ,डॉक्टर प्रमोद भारती, डॉ शर्मा ,डॉक्टर तारकेश्वर सिंह, डॉक्टर गोविंद ,डॉक्टर अजय सिंह सहित भाग लिया।