अरवल। अरवल शहर के रिहायसी इलाके में वर्षों से संचालित रेड लाइट एरिया में बुधवार को तीन बजे सीआईडी पटना कमजोर वर्ग की टीम ने छापामारी की।
अरवल पुलिस के सहयोग से की गई छापामारी में 11 बच्चियां बरामद की गईं, जिनमें पांच से छह बच्चियों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है।
पुलिस ने आठ आरोपितों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस की भनक लगते ही कई लोग भाग भी निकले। रेड लाइट एरिया में कई दरवाजे में ताला लटक गया।
- पुलिस को सूचना मिली थी कि रेड लाइट एरिया में प्रदेश के अलग-अलग जगह से कुछ बच्चियाें काे बाहर से लाया गया है, जिसमें ओडिशा, मध्य प्रदेश, मुजफ्फरपुर, पश्चिम बंगाल की लड़कियां शामिल है।
- सूचना मिलने के बाद बुधवार की दोपहर अरवल एसपी से संपर्क साधकर सीआईडी विभाग के अधिकारियों ने डीएसपी देव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा।
- 50 से ज्यादा पुलिस जवान व महिला अफसरों ने रेड लाइट एरिया को चारों तरफ से घेर कर एक-एक घर की जांच की।
- सर्च ऑपरेशन में पुलिस को 11 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही आठ लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाने में सीआईडी की टीम के द्वारा पूछताछ की गई।
- पूछताछ के दौरान तीन बच्चियों के संबंध में उनके स्वजन ने सुबूत दिए हैं कि बच्चियां वहीं की हैं, जबकि शेष बच्चियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मानव तस्करी अथवा देह-व्यापार जैसे अपराध की अशंका पर जांच की जा रही है। एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने कहा कि जांच के बाद ही बच्चियों के बारे में स्पष्ट पता चल पाएगा। मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि यदि बच्चियों के स्वजन सामने आते हैं या कोई सुबूत सामने आते हैं तो उस हिसाब से आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। रेड लाइट एरिया से बरामद लड़कियों को जिला मुख्यालय के अल्पावास गृह में सुरक्षित रखा गया है।