दवा नहीं मिलने पर सीधे PM को लिख दिया पत्र, पूरे परिवार के लिए मांग ली ‘मौत’

नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया के कदवा दियारा निवासी शिक्षक घनश्याम कुमार ने प्रधानमंत्री (पीएम) को चिट्ठी लिखकर अपने दो पुत्रों की गंभीर बीमारी के लिए दवा की राशि नहीं मिलने पर पूरे परिवार के लिए मौत की अनुमति मांगी है।

शिक्षक के दोनों पुत्र ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) नामक बीमारी से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री को 19 फरवरी को लिखे पत्र में घनश्याम कुमार ने बताया कि उनके दो पुत्र अनिमेष अमन (15) एवं अनुराग आनंद (10) को ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी है।

  • डॉक्टर का कहना है कि इसके लिए पीटीसी ट्रांसलारा दवा लगेगी, जो एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) से 2014 में ही अप्रूव हो चुका है। 33 देश में दवा चल भी रही है। भारत में 2017 में ट्रायल हो चुका है।
  • दो वर्षों से रेयर डिजीज पोर्टल पर दोनों बच्चों का नाम रजिस्टर्ड हैं, लेकिन फंड के अभाव में बच्चों को दवा नहीं मिल सकी है।
  • उन्होंने कहा कि एम्स दिल्ली से संपर्क करने पर बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग से राशि मिलने के बाद ही दवा मिलेगी। बच्चों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।
  • वहीं, परिवार के सदस्यों के बच्चों का हालात देखकर रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने प्रार्थना की है कि मेरे पुत्रों के पीटीसी ट्रांसलरा पैरंट दवाई हेतु राशि उपलब्ध करवा कर उपचार की कृपा की जाए। ताकि, बच्चे को नई जीवन मिल सके।
  • बताते चलें कि डीएमडी एक तरह का आनुवंशिक विकार है, जिससे मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है और अंत में इनका क्षय हो जाता है।

राज्य सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। लेकिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!