खगड़िया। खगड़िया की राजनीति इन दिनों गरमा गई है। खगड़िया से चिराग पासवान के सांसद राजेश वर्मा और परबत्ता से नीतीश कुमार के विधायक डॉ. संजीव कुमार के बयानों के बाद यहां की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। दोनों आमने-सामने हैं। पटना से 165 किमी दूर खगड़िया में सियासी पारा हाई है।
मालूम हो कि दोनों एनडीए में हैं। सांसद राजेश वर्मा लोजपा (रा) से खगड़िया सांसद हैं, तो डॉ. संजीव कुमार जदयू से परबत्ता विधायक हैं।
इस विवाद की नींव माघी पूर्णिमा, 12 फरवरी के दिन पड़ी। उस दिन परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा थे। जहां सांसद के ‘बाहरी’ वाले बयान ने आग में घी का काम किया। – सांसद ने कहा कि जो लोग मुझे बाहरी कहते थे, ये बड़े लोग चुनाव (विधानसभा चुनाव) के बाद खुद बाहर हो जाएंगे। सियासी जानकारों के अनुसार, उनका इशारा परबत्ता विधायक की ओर था।इधर, 15 फरवरी को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दिन परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए सांसद का बिना नाम लिए जबरदस्त प्रहार किया। जिसका जवाब सांसद राजेश वर्मा ने 17 फरवरी को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक का बिना नाम लिए दिया धायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान जब उनसे राजेश वर्मा को लोजपा (रा) से टिकट देने के बाबत पूछा गया, तो सहर्ष सहमति जताई। इनके पक्ष में परबत्ता में पहली बैठक हुई। मतदाताओं से इन्हें वोट देने की अपील की। अब इन्होंने घुड़दौड़ प्रतियोगिता के दिन खुद विवाद की शुरुआत की है।15 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दिन पत्रकारों से बात करते हुए परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा, मेडिकल कॉलेज के लिए मैंने क्या प्रयास किया, यह जगजाहिर है। विधायक ने कहा, कुछ जनप्रतिनिधि, जिनके दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं, वे योजनाओं का श्रेय लेते हुए अपनी उपलब्धि बता रहे हैं