मुजफ्फरपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहां दूसरे धर्म के एक नाबालिग लड़के को नाबालिग लड़की से बेतहाशा प्यार हो गया। उसके बाद से कानून और समाज की नियम के विरोध जाकर दोनों ने एक मंदिर में शादी कर लिया। इस दौरान कानून, ग्रामीण और समाज के लोग जब दोनों पर अलग होने का दबाव बनाए तो दोनों इस कदर गायब हो गए हैं, जैसे उनकी दुनिया ही अलग हो गई हो। पूरा मामला जिले के हत्था थाना क्षेत्र के गांव का है। अंतरजातीय नाबालिग लड़का-लड़की के शादी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दोनों समुदाय के स्वजनों में नाराजगी है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गैर धर्म की नाबालिग लड़की बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव की है और उसके भी माता-पिता नहीं हैं और वह अपने ननिहाल में रहती थी। वहीं, उसके ननिहाल में एक नाबालिग लड़के से प्रेम हो गया। वह प्रेमी जिले के हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और फिर दोनों ने अपने समुदाय एवं धर्म के नियमों को ताक पर रखकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी को लेकर परिवार के दोनों पक्ष के लोग नाराज हो गए तो फिर खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद से शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
वहीं, शादी के बाद जब अपनी प्रेमिका को लेकर प्रेमी अपने गांव स्थित घर पहुंचा। जहां लोगों के विरोध और नाराजगी के बीच में विरोध बढ़ता हुआ देख फिर से अपनी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया। अब इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी है। हालांकि, इस मामले की लिखित शिकायत अब किसी पक्ष द्वारा पुलिस से नहीं की गई है।
ग्रामीण मो. काजी शाहनवाज ने बताया कि गांव के बगल का सिमरी गांव से एक लड़की आई हुई है। 25 दिन पहले शादी करके गांव आ गई। लड़की-लड़का अलग-अलग धर्म के हैं। दोनों शादी कर चुके हैं। गांव में लड़का-लड़की 15 दिन से रह रहे थे। अब दोनों चुपके से यहां से कहीं निकल गए। वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय हत्था थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। लेकिन अब तक इस मामले की किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी लिखित या दूसरे माध्यम से शिकायत नहीं किया गया है।