जमुई जिले में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में शुक्रवार को सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्लामनगर गांव के 80 वर्षीय बालकिशुन यादव के रूप में हुई है। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही जेसीबी मशीन के माध्यम रेस्क्यू कर सांड को भी पकड़ लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि चार दिनों से इसलामनगर गांव में आवारा सांड आतंक मचा रखा है, आवारा सांड ने कई लोगो पर हमला कर घायल कर दिया, जिसका इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है। शुक्रवार को इस्लामनगर में कस्तूरबा विद्यालय के बगल में बालकिशुन यादव बैठा था तभी आवारा सांड उनके करीब पहुंचा तो बालकिशुन यादव उसको भगाने लगा। आवारा सांड बालकिशुन यादव को पटक दिया और उस पर हमला कर दिया। अगल बगल के लोग हो हल्ला के बाद सांड को भगाया और आनन-फानन में बुजुर्ग को अलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों के जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, चंद्रदीप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु जमुई भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर सीओ रंजन कुमार दिवाकर, चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार, एसआई संजय सिंह पंहुचकर कर घटना का जायजा लिए और वन विभाग की मदद से जेसीबी मशीन के द्वारा सांड को काबू में किया गया।