RJD विधायक का JDU नेता पर जुल्म, घर में बंधक बनाकर बाइक के सॉकर से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया

पूर्णिया के बायसी से राजद विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद की दबंगई सामने आई है। जहां विधायक के खिलाफ आवाज उठाने पर जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष की पहले पिटाई की, फिर विरोध करने पर मुंह में पेशाब पीला दी। उसके बाद प्रखंड उपाध्यक्ष का आरोप है कि राजद विधायक ने अपने गुंडे भेजकर घर से उठा लिया। फिर बैरिया स्थित अपने घर ले जाकर छह लोगों के साथ मिलकर कमरे में बंधक बनाकर डंडे और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पिटाई की। पिटाई में रेहान फैजल के दाएं पैर और बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें परिजन और जदयू कार्यकर्ताओं की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पिटाई में जख्मी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल और पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो. शाहिद रजा के मुताबिक, मारपीट की वजह जॉब कार्ड के आवंटन में दुरुपयोग और किसी दलित महिला का जमीन से जुड़ा विवाद है। उसके खिलाफ वे लोग मिलकर बायसी से राजद विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे। बर्बरतापूर्ण पिटाई को लेकर जख्मी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बायसी थाना में बायसी से राजद विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद समेत छह लोगों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण पिटाई करने और जान से मारने का मामला दर्ज कराया है।  घटना की जानकारी देते हुए जख्मी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि बायसी विधानसभा से राजद के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने बायसी के बैरिया में चंपादेवी नामक महिला की जमीन को गलत तरीके से अपने कब्जे में कर लिया है। वे इसी मामले में महिला की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही बायसी विधायक ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है। उन्होंने इसे लेकर बायसी के वरीय अधिकारियों को भी आवेदन दे रखा था और पिछले सप्ताह भर क्षेत्र में घूम घूमकर जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे। साथ ही बायसी विधायक के कारनामों की उजागर कर रहे थे। वे बुधवार शाम छह से 6:15 के बीच महिला के बुलाने पर बैरिया मार्केट पहुंचे थे। जैसे ही विधायक को बात मालूम पड़ी उन्होंने कुछ गुंडे के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया और फिर बैरिया स्थित अपने घर ले आए।  रेहान फैजल ने आगे बताया कि यहां उन्हें घर के कमरे में बंधक कर बायसी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद और उनके पांच गुंडों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा। बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया। पिटाई में दाए पैर और बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है। इसके बाद पानी मांगने पर उन्हें पेशाब तक पिलाया गया। वे चाकू से मारने चाहते थे। मगर तब तक उन्हें पीटने की बात आसपास में इलाके में फैल गई। पत्नी, घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, जिसके बाद किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। 

वहीं पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो. शाहिद रजा ने बताया कि बायसी विधानसभा से राजद के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने मनरेगा के तहत आर्थिक रूप से निर्बल लोगों की मदद के लिए बनने वाले जॉब कार्ड पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भाई और रिश्तेदारों के नाम से जॉब कार्ड बनवा लिया है और रुपये की निकासी की गई है। इसी को लेकर वे लोग आवाज उठा रहे थे। विधायक ने रेहान फैजल के साथ मारपीट की है। जैसे ही उन्हें जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल के साथ हुई बर्बरतापूर्ण पिटाई की बात मालूम चली वे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

बायसी पुलिस को घटना की जानकारी दी। बायसी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ बायसी थाना में FIR दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए बायसी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया, पीड़ित की ओर से बायसी से राजद विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ पीड़ित की बर्बरतापूर्ण पिटाई करने और पेशाब पिलाने से जुड़ा आवेदन मिला था। मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घायल को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!