झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ के उप महासचिव सह सरकारी शिक्षक 51 वर्षीय संजय कुमार दास की दिनदहाड़े बम मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सुबह 9 बजे उन पर बम से हमला किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को महुआडाबर प्राथमिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत संजय कुमार दास सुबह करीब 8.45 बजे अपने विद्यालय आए थे।
- यहां हाजरी बनाने के बाद वे किसी काम के लिए अपनी स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर आ रहे थे। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात अपराधियों ने सुबह करीब नौ बजे अचानक उनके पर बम से हमला कर दिया।
अपराधियों ने संजय कुमार दास के चेहरे पर करीब से बम से वार किया, जिससे उनका चेहरा व सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने लगातार दो बम फेंका। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल उठे।बताया जाता है कि अपराधी पैदल आए थे और थैले में बम रखा था। घटना को अंजाम देकर वे पैदल ही मौके पर से भाग निकले। घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंचने से लोग अपना रोष जताने लगे।