आईफा अवार्ड्स 2025 इस साल अपनी सिल्वर जुबली जयपुर, राजस्थान में सेलिब्रेट करेगा। इसमें सिनेमा के तमाम सितारों को सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन भी सम्मानित होंगे। आईफा इस साल होने वाले पुरस्कार समारोह में राकेश रोशन को भारतीय सिनेमा में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेगा। खुद को मिलने वाले इस सम्मान पर रिएक्ट करते हुए राकेश रोशन ने इसे एक अविश्वसनीय पल बताया है। उन्होंने कहा कि आईफा के साथ उनका यह सफर साल 2000 के पहले पुरस्कार समारोह से शुरू हुआ था और इसने पिछले कुछ सालों में भारतीयों सिनेमा को एक अलग स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका अदा की है। राकेश रोशन ने आगे कहा कि आईफा अवार्ड्स का हिस्सा होना उनके लिए गर्व की बात है। जब आईफा का आयोजन उनके शहर जयपुर में हो तब और भी शानदार होता है। राकेश ने यह भी कहा कि उनके जीवन के शुरूआती 20 साल जयपुर में नानी के घर में बीते। यहां से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं।