दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, बैंड-बाजे और लोगों की भीड़ देख चौंके ग्रामीण

मधुबनी जिले में एक अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आया है। जहां दुल्हन खुद बैंड-बाजे और बारात के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई। आमतौर पर विवाह समारोह में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है। लेकिन खजौली प्रखंड के कुशमार गांव में यह परंपरा उलट गई। बाबूबरही प्रखंड के बलानशेर गांव से आई यह बारात किसी विवाह समारोह के लिए नहीं, बल्कि दुल्हन के लिए खुद को ससुराल में पहले से स्थापित करने का एक अनूठा प्रयास था।


जानकारी के मुताबिक, दुल्हन अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। पारिवारिक आर्थिक तंगी और सामाजिक दबाव के कारण लड़की के पिता ने यह फैसला लिया कि शादी से पहले ही बेटी को ससुराल भेज दिया जाए। गांव के लोग विवाह में बाधा न डालें, इसके लिए लड़की को शादी से पहले ही दूल्हे के घर भेज दिया गया है, ताकि 16 फरवरी को विवाह समारोह बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके।



दुल्हन जब बैंड-बाजे और बारात के साथ दूल्हे के घर पहुंची तो यह नजारा देखने के लिए गांव के लोग उमड़ पड़े। कुछ लोग इसे समाज में नई शुरुआत मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे अजीब घटना के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या यह शादी बिना किसी अड़चन के पूरी हो पाएगी या फिर समाज के कुछ लोग इसे रोकने की कोशिश करेंगे।

इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा सवाल दुल्हन की उम्र को लेकर उठ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब दुल्हन के पिता से उनकी बेटी की उम्र पूछी गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। क्षेत्र अति पिछड़ा होने के कारण यहां शिक्षित लोगों की संख्या बेहद कम है, जिससे सही जानकारी मिलने में भी कठिनाई हो रही है।

शादी की तारीख तय होने के बावजूद दुल्हन अभी दूल्हे के घर में नहीं रह रही है। गांव के मंदिर के पास दूल्हे के कुछ रिश्तेदारों की मदद से उसके ठहरने की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से ही 16 फरवरी को शादी संपन्न कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!